![...](https://api.writco.in/assets/images/post/user/quote/1032301011246341097.webp)
17 Reads
२१२२ १२१२ २२
मय पिलाई गई या था पानी
रिंद जाने या जानता साकी
साल के आखरी किनारे पर
साथ तेरा मुझे बहुत साथी
जो इरादा रखे है लोहे सा
हार कर जीतता वही बाज़ी
ये दिखाने के दाँत हैं इसके
मुँह में खाने के रखता है हाथी
चैन से सो रहे घरों में हम
जब हिफ़ाज़त को जागती ख़ाकी
ज़ीस्त ने दे दिया तुझे मुझको
कोई अरमाँ नहीं रहा बाकी
हाथ मेंहदी रचाए बैठी हूँ
कैसे लिक्खूँ पिया तुम्हें पाती
तालियाँ न मिलें 'शशि' तुझको
पर दुआ है पड़े नहीं गाली
#ghazal 21
#shashiseesnsays
#shayari