...

4 Reads

मैंने उम्र भर कई खता की हैं,
जैसे चिरागों ने दूसरों को रोशनी देने की सजा पाई हैं,
अपने वक्त को औरों के लिए कुर्बान करने की गुस्ताखी की हैं,
रहबर बनकर जिनका साथ निभाया,
उन्होंने ही आँख दिखाने की जुर्रत की हैं,
मुझे पता है अब वक्त आ गया है अच्छाई से किनारा करने का,
फिर भी ये सब जानते हुए भी,
मैंने हमेशा बहुत सारी खता की हैं...!!

Mr India #mrindia #mrindiapoetry #heartbroken #Heart #hurt #Love&love #Love&love💞 #sad #alone