...

15 Reads

तुमसे रिश्ता नही रखा हमने,फिर भी दूर जाने का डर,
एकतरफा मोहब्बत थी हमारी, तुमको भूल ना पाएँगे!

चाहो तो मेरे एहसासो में याद बन कर जिन्दा रहना
हिर्दय केपवित्र स्थल में तेरीझूठी तस्वीरबिठा ना पाएँगे

हमने एक ही इंसान से मोहब्बत की है शायद उसकी,
जगह हम अपने जीवन में किसी और को ना दे पाएँगे!

हमने चाहा था तुम्हे बड़ी शिद्दत से उस कृष्ण की तरह,
पर हर इबादत मेंतेरी खुशियों का साथ निभा ना पाएँगे

मन में चल रहा हो शंकाओ का दौर तो उसे चाह कर,
भी हम सच्चाई का स्वरुप तुम्हे दिखा ना पाएँगे!

#Love&love
#Never
#died
#WritcoQuote
#writco
#writcoapp