67 Reads
किसी भी रिश्ते में वादों की बड़ी अहमियत होती है। यह आपके रिश्ते में जोश, जुनून, जिज्ञासा व प्रेरणा पैदा करते हैं।
परंतु हर इंसान के शब्दों की एक सीमा होनी चाहिए। खासकर वादा करने के संदर्भ में।
कभी किसी से ऐसा कोई वादा न कीजिए कि आपके लिए निभाना तो कठिन हो ही। साथ ही सामने वाले के लिए, उसे पचाना भी कठिन हो जाए।
बाकी तो विश्व गवाह है। छोड़कर चले जाते हैं वह लोग, जिनके शब्दों में तो वजन था, परंतु भाव हवा संग कहीं बह गए।
#WritcoQuote #writco #writcoapp #Shayari #inkofveracity #Love&love #lifelesson #lifestyle #writcopoem