14 Reads
मोहब्बत की दुनियाँ है खूबसूरत जनाब,कागज़ पर,
मेरे नाम यादों से भरा इश्क़ -ए-पैग़ाम लिख देना!
तेरे आने की खुशबू से महक़ जाती है दुनियाँ मेरी,
बस थाम कर हाथ ताउम्र मुझ पर एहतमाम रख लेना!
इश्क़ हो 'सच्ची तो चारो क़ायनात तेरे साथ होंगी,
की बेवफ़ाई तो डूबती नईया का अंजाम देख लेना!
वाक़िफ़ हूँउलझन से भरे बेहिसाब जिम्मेदारियों से बस
दिल के कोने में मोहब्बत से भरा क़याम रख लेना!
तू जहां भी रहे, दूर रहे या पास कोई ग़म नहीं हमें,
जब भी याद करूँ तो यादों में ही सही पयाम रख लेना
दुःख हो या सुःख तुझे हमदर्द समझ दर्द बांटा करूँ,
जब बिखरू तो कंधो पर सहारे का इंतजाम रख लेना!
अपनी पनाहों में क़ैद कर लेना मुज़रिम की तरह इस,
क़दर की सुर्ख लबों पर कोई संगीन इल्ज़ाम रख लेना!
#WritcoQuote
#writco