...

12 Reads

// #कौन_है_आप //

हाजिर जवाब है आप
या लाजवाब है आप,

कौन जाने कैसे जाने
कौन हो श्री जी आप;

सत्य का पुण्य हो तुम
या असत्य का श्राप,

कर्म का मृदुल पुण्य
या रणभूमि का प्रताप।


किया है कुछ तो लिखने
का नासमझ प्रयास,

लेकर थोड़ा सा विश्वास
और थोड़ी सी आस;

आप ही बताएं कैसे
लिख लेते हो इत्ता खास,

ना बुझती काग़ज़ की और
ना पढ़ने वाले की प्यास।



(Pic Source- Pinterest)