...

8 Reads

// #बदल_रहा_मौसम_मिज़ाज_ज़रा //

मध्यम- मध्यम बदल रहा मौसम का मिज़ाज वहां,
हौले - हौले बदल रहा है, ज़िन्दगी का साज़ यहां;
गगन पटल मदमस्त बादल मचल रहे यहां - वहां,
भंवरे सुंदर सुगंधित सुमन पे मचल रहे कहां कहां।

बदलती बहार में क्यूं ना मैं खुद को ज़रा संवार लूं,
निखरती पावन प्रकृति के संग स्वयं को निखार लूं;
पग- पग पथ पथ हरपल कोरे काग़ज़ पर उतार लूं,
पल- पल जीवन मधुर सुर ताल में क्यूं ना ढाल लूं।


(Pic Source- Pinterest)