...

10 Reads

इश्क़ की गालियाँ में हम भी कभी घूमा करते थे,
उसकी तस्वीर को लिए लबों से चूमा करते थे!

उसके ख़यालों में खोकर तितली बन झूमा करते थे,
रूह में बसी उसकी इत्र की खुसबू से ढूढ़ा करते थे!

प्रेम से भरी मधुर सी बातों को ध्यान से सूना करते थे,
नादानी और अलह्ड़ सी हरकतों को भूला करते थे!

उसके साथ नहीं,परछाई बन साथ निभाया करते थे,
कोरे कागज़ पे नाम लिख आँसू से मिटाया करते थे!

हर लम्हे में सपनों को सजो कर मुस्कुराया करते थे,
उसके नाम की गीत पिरो कर गुनगुनाया करते थे!

#WritcoQuote #writco #writercoapp #writcoapp #writer