...

7 Reads

छूटेगा न साथ राबता से वादा हमने जो किया,
जशन-ए-इबादत सुकून है रब जो मान लिया,

मुहब्बत की है तो जन्मों का साथ बना लिया,
क्या बताउं अब मैं तुमको दिल जो बना लिया।

दोस्ती हो या इशक का सफर दिल से निभातें है,
सिर्फ कहते नहीं तमको खुशीयां,जन्नत मानते है।

हम जहाँ भी रहे आपको अपनी जिंदगी बना रखा,
आप जरूरी थे और हमेशा रहोगे ये वादा रहा।

© Tulsi Singh

#WritcoQuote #writco #Love&love #Love&love💞 #quote #writer #writcoapp #trending #lifestyle #quoteswriter

@Writco