...

10 Reads

बैसे नये साल से क्या मांगे,
ईश्वर की कृपा से सब कुछ है,

दो बच्चियां , दो_दो माता पिता
और इतने सारे बहुत प्यारे भाई बहन,
पति देव जी माता पिता से कम नई है,
बहुत ख्याल रखते है,

तो बस महादेव का तहे दिल से धन्यवाद करती हूँ,
जों इतना प्यारा जीवन दिया है..🙌

इतना लिख कर बात ख़तम करदी, पर वों मुझें मिस कर रही है, मेरी बातों को मेरे दिल के लिखें हालातों को, मेरी जीजी बहुत मिस कर रही है, आज मुझें याद नहीं था कुछ लिखने का, पर उनने जिक्र कर मुझें याद दिलाया, की मैं अच्छा लिखती हूँ, पढ़ते है मुझें मेरे अपनें भी,🥰😔🙌