6 Reads
घर परिवार में क्यों नहीं समझते एक दूसरे को.....
क्यों चाहते हैं कि हमेशा सामने वाला ही हमें समझे?
परिवार हमेशा आपसी समझ, सहयोग और विश्वास से चलता है।
और सबसे अधिक घर की महिला भी उसमे
तडका लगाकर जो राजनीति निभाती है
एक सास,बहन,भाभी, या अन्य रूप मे हो सकती है
चाहे वो
खुन का रिश्ता हो या धर्म का रिश्ता हो.....
सभी रिश्तों को प्यार, सम्मान, समय,केयर और समझने समझाने की जरूरत होती हैं
नाकि ताहने,उलाहने देना।
🙏🏻