17 Reads
जो बोये हो नफ़रत की बीज बरसो से मन
में उस दफ़न राज का छुपा कर क्या करोगे!
जो है पल उसे ख़ुशी से गुज़ार लो कल ये,
साँसे रुक गई तो धड़कन का क्या करोगे!
नश्वर शरीर पर क्यों करते होअभीमान कल,
पंच तत्वों में विलीन हो गया तो क्या करोगे!
सब तेरा राज पाट यही धरा रह जाएगा कहो
प्राण निकल गए तो इस शोहरत क्या करोगे!
गरीबों से करते हो इतने भेद भाव तुम कल,
कफ़न में लिपट जाओगे तो क्या करोगे!
जब इंसान ही न रहेगा,तो उनकी गलतियाँ,
को दिल से लगा कर क्या करोगे!
#truth #yourquote #trending #WritcoQuote #writco #writcoapp