...

10 Reads

हमने तुम्हे टूट कर चाहा, तुम्हे अपना बनाया,
हमें वफ़ा के बदले धोखा का अच्छा सिला दिया है!

बिन माँगे ही सौगात में दुःखो का अम्बार दे दिया,
अब तुमसे माँगे भी तो क्या जीते जी कब्र दे दिया!

तुमसे कोई शिकवा नहीं, कोई शिकायत नहीं करेंगे,
बस अब कितनेहद तक गिरसकते हो,वो दिखा दिया!

रख दिए हमने दिल की किताब खोल कर समक्छ,
तुमने तो हमें रद्दी समझ कर कौड़ी का भाव दिया है!

तुमसे ही तो जुड़ी थी सारे अरमान,जन्नत की खुशियाँ,
तुमने तो हमें गुनहगार समझ खुद से दूर कर दिया है!

#WritcoQuote
#writco
#writcoapp
#yqwriter
#yqdidi
#dhoka