...

11 Reads

#हाइकुलेखन

हाइकु, जापान में पैदा हुई एक छोटी और तुकबंदी रहित कविता है। यह प्रकृति और प्राकृतिक दुनिया से जुड़े विषयों पर लिखी जाती है। हाइकु को कई भाषाओं में लिखा जाता है, लेकिन हर भाषा में वर्णों या पदों की गिनती का तरीका अलग-अलग होता है।

हाइकु लेखन के नियम और उदाहरण:-

• हाइकु कविता तीन पंक्तियों में लिखी जाती है।
• पहली पंक्ति में 5 अक्षर, दूसरी पंक्ति में 7 अक्षर और तीसरी पंक्ति में 5 अक्षर होते हैं।
• हाइकु में संयुक्त वर्ण भी एक ही वर्ण गिना जाता है।
• हाइकु में तीनों वाक्य अलग-अलग होने चाहिए।
• हाइकु में मौसमी या प्रकृति से जुड़ी छवियां शामिल करना ज़रूरी है।
• हाइकु में तुकबंदी और रूपकों का इस्तेमाल कम से कम किया जाता है।

उदाहरण:-

तिनका जोड़
घर को ये सजाए
बड़ी सयानी


#haiku #haikupoetry
#prashant_shakun
#prashantshakun
#kaatib #katib
#learning