...

6 Reads

Motu पतलू को मन मे आती है चांद पर घूमने जाना
पर कुछ अलग तरह से
Motu पतलू डॉ. झटका को कहते हैं हम चांद पर घूमना चाहते हैं पर कुछ अलग माध्यम से
डॉ. झटका सोचने लगते हैं ऐसा कैसे होगा ?
फिर डॉक्टर झटका अपने स्कूटर मे उड़ने के लिए दो पंख लगाते हैं automatic बनाते हैं
एक पूरा दिन काम करते हैं अगले दिन स्कूटर तैयार हो जाता है
दोनों बहुत खुश होते की उनका सपना पूरा हो गया
डॉ. झटका समझाते हैं बस स्टार्ट वाला बटन दबाने से स्कूटर स्टार्ट हो जाएगा और रेस देने से ऊपर और आगे जाएगा
Motu ये समझकर स्कूटर स्टार्ट करता है पतलू पीछे बैठता है
थोड़ी देर मे दोनो आकाश मे पहुंच जाते हैं
Motu race बढ़ाता जाता है स्कूटर आगे और ऊपर जाता रहता है
पतलू कहता है ज्यादा स्पीड मत बढ़ाओ कहीं ऐसा ना हो हम वापस ना जा पाए
Motu स्पीड कम करता है
स्कूटर का balance बिगड़ने लगता है motu फिर से स्पीड बढ़ाता है
फिर से स्कूटर आगे बढ़ने लगता है
उन्हें alien के UFO दिखते हैं
वो भी सोचने लगते हैं क्या इंसान ने इतनी तरक्की कर ली की स्कूटर से आसमान तक आने लगे
अब स्कूटर ज्यादा ऊपर ज्यादा ऊपर जाना बंद हो जाता है बस आगे बढ़ रहा था
Motu पतलू देखते हैं चांद को जितना धरती से दिखता है उससे ज्यादा बड़ा दोनों अपने स्कूटर को उतारे कैसे चांद पर तो सूट चाहिए
एक बटन दबाते है स्कूटर मे से सूट आ जाते हैं बाहर
अब motu स्कूटर चांद पर उतारता है
Motu और पतलू देखते है जगह जगह बड़े बड़े खड्डे धीरे धीरे आगे बढ़ने लगते हैं
आगे बढ़ने पर motu पतलू देखते हैं अपने देश का तिरंगा लहराते हुए दोनों salute करते है और भारत माता की जय कहते हैं
थोड़ी देर घूम कर वापस स्कूटर पर बैठकर धरती पर जाने लगते हैं
ये उनका सबसे बड़ा रोमांचक सफर था ।

समाप्त
24/7/2024
4:56 शाम
#PINTEREST
@Deep4318