6 Reads
#मैं कहता नहीं की मैं गम मैं हूं,
पर मैं अपनी बातों से लोगो के दिल छुआ करता हूं,
पर ये सच हैँ की मैं गम मैं हूं,
पर कोई गम मुझे रुला नहीं सका, बस दर्द देता रहा,
और वो दर्द मुझे गम भुलाने की सीख, इक समय ऐसा आया
की मैं भूल गया गम और खुशी मैं फ़र्क़ अब जब भी गम महसूस होता हैँ तो हंस दिया करता हूं,
हाँ ये सच हैँ की मैं गम मैं हूं पर अब गम ही मेरे ज़ीने की उम्मीद बना हैँ वरना इस दुनिया से मेरा कोई वास्ता नहीं .....
#WritcoQuote #writco #writcoapp #sad
#sadness #मेरीमाँ