...

12 Reads

मन में वीरों की शहादत को भूला नहीं हूँ अभी मैं,
हम भारत के वीर सिपाही तिरंगे को ना झुकने देंगे

जितनी भीनज़र के तीर चला लो तुम आक्रोश जारी है,
सौगंध अपने देश की मिट्टी की विश्वास को ना टूटने देंगे

बहुत मचा ली उत्पात तुमने अब हमारी बारी है हर
कदम को समझ कर रखना धरती को मिटने ना देंगे!

सर पर कफन बांध कर तैनात रहते हम आई जो बात
मातृभूमि की तो शीश को भी काट भेट जढ़ायेगे!

एक भी दुश्मन बचके जाने ना पाए डंके की चोट पर,
हर हरमहादेव कानारालगाएंगे दुश्मन को टिकने ना देंगे

आँखों से शहीद भाइयों के आँसू का गम अभी मिटा,
नहीं कायरों को चलाकि से यूँ ही हम भागने ना देंगे!

कलम कर देंगे सिर धड़ से पुकार हमने भर ली,विजय
का स्तम्भ उठा लिया भारत की आन को मिटने ना देंगे

खाई है कसम हमने मातृभूमि की तेरी छाती पर झंडा
गाड़ कर आएंगे लेकिन अपने शान तिरंगे गिरने ना देंगे

उठाई जो आंख मातृभूमि की तरफ प्रलय आ जाएगा
शिव कीगंगाधार से तेरा अस्तित्व मिट्टी में मिला जाएंगे

#Patriotic
#रौद्ररस
#WritcoQuote
#writco