...

8 Reads

रुत सुहानी हुई बागों में कई फूल खिले
तितलियां शाख पे बैठी तो परिंदे भी उड़े

वरना बे रंग ही रह जाती ये दुनिया सारी
रब ने औरत से ज़माने में हसीं रंग भरे।।

©अनन्या राय पराशर