...

371 Reads

YQ पर किसी ने लिखा था कि "ए-जिन्दगी लोग क्यूं इतने मतलबी हैं?"

इस सवाल का बिलकुल सटीक जवाब तो मेरे पास भी नहीं! फिर भी शायद कुछ हद तक मैं इस सवाल का जवाब देने के करीब हूं।

क्योंकि जहां तक मैं जानता हूं, बदलते वक्त के साथ खुद भी बदल जाना, यह तो हमेशा से ही इंसानी रीत रही है।

और अपने इस बदल जाने को हम इंसान बड़ी आसानी से वक्त के साथ आए बदलाव के तौर पर न्यायोचित भी ठहरा देते हैं।

आप लोगों का क्या मानना है। Comments में अपने राय अवश्य दें।

#writco #WritcoQuote #Life&Life #lifelesson #Shayari #people #inkofveracity