...

10 Reads

💐"कुकुभ छंद"💐

👉🏻 विधान 👈🏻

👉🏻 यह कुल 30 मात्राओं वाला एक मात्रिक छंद है जिसमें 16,14 मात्राओं पर यति होती है।

👉🏻 इस छंद के अंत में दो गुरुवर्ण होना अनिवार्य है अंत में दो लघु वर्णों को गुरु वर्ण नहीं माना जा सकता।

👉🏻 इस छंद की दो- दो पंक्तियों में समतुकांत होता है। चार में नहीं।

@neeraj2912 #कुकुभछंद #neerajkavitavali #नीरज #neeraj #घर-परिवार #तेरा-मेरा