...

9 Reads

@कनक गज़ल बताने वाले के लिए पहली बार कुछ लिखा है रख लेना😌

काश!
का सफ़र कब कश्मकश में बदल जाता है
पता नहीं चलता..
कोई अनजान सा कब अपना बन जाता है
पता नही चलता..
सौ बार भी लिखने की कोशिश करूं तो लिख नही पाऊंगी
आज के दिन को शब्दों में,
जो लिखना मुश्किल है उसकी बात क्यों करूं..

तुम खयाल हो तो कभी उलझा सा राज हो
पर हर अपने के लिए उम्मीद की आस हो
तुम सवालों में उलझा सा किस्सा कोई
तुम जवाबों की महफ़िल सजाती हो
तुम्हे समझना काफी मुश्किल तो नही
फिर भी समझ कभी-कभी नहीं आती हो
संजोती हो अपनों को कुछ सपनों को
आँख खुलने के डर से नही घबराती हो

अच्छा बताओ फिर क्या हुआ😂
आज के लिए इतना ही, ग़ज़ल समर्पण हैं ये
कभी आपको लिखूंगी फुरसत से

अच्छा हां वो meme वाली टेस्टी डिलीट की थी
उसके लिए सॉरी
उसमें सबसे ज्यादा आँखों का जिक्र था इसलिए
आपके लिए एक सॉन्ग

गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं
शराबी ये दिल हो गया
सम्भालो मुझको ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया😌🤭

पागलपंती मुबारक
खडूस kuku tuku

________________________________________________
#आकांक्षा_जीवन_की
#Love&love
#romance
#writco
#sath
#yqdidi
#yqbaba
#कुछ_भी
#oye_khadush🤣