81 Reads
♦️ अ-मानव बहुत ज्यादा हद कर रहें हो तुम मानव जरा याद करो क्यों जन्म लिया है तुमने इस धरती पर मानव के रूप में, बस कर अब अ-मानव रोक अपने इस रुद्र रुप को ठहर थोड़ा अब अपने स्थान पर रुक जानें दो अब इस धरती पर हो रहे, अत्याचारों को
ज़रा थम जा अब अ-मानव और निभा अपने जन्म के फ़र्ज को, बांध अब तु अपने समीप मानव की बिखरती हुई धीर को, और बनकर चल अब तु अपनी और दूसरे की बहन - बेटीयों मां-बाप का सारथी आगे बढ़ अब तु साथ लेकर चल अपने घर और देश को पहचान अपने नैक कर्म को तु ही रक्षक अ- मानव तु ही दूसरे तीसरे मानव की प्रेरणा है। #karishmagujjarquote #WritcoQuote #inspirational #motivational #education #Life&Life