130 Reads
कुछ अधूरी कहानियां...जो पूरी नहीं हो पाती
हमारे आस–पास भी बिखरी है उनकी दास्तान
•घर के पास ही 70 years की प्रौढ़ जिसने इकतरफा इश्क में शादी ही नहीं की, कहते है की जिसके इश्क में थी उसे रत्ती भर फर्क नही पड़ा वो बॉक्सर था और आज से 20 years पहले heart attack आया जिसमे वो नहीं बचा।
•आज उसके दोनो बेटे job करते है जिससे उसकी शादी हुई वो कभी पसंद नहीं आई और जिससे इकतरफा इश्क था उसे भी रत्ती भर फर्क नही पड़ा वो शादी करके foreign चली गई वही बस गई ।वो आज भी यही कहता है उसके जैसी कोई नहीं है।
तो ऐसे लोग तो....अब क्या ही कहूं।
मैं ठहरी महादेव की दीवानी
#vineeta panchal