...

9 Reads

मच्छर उड़े कभी इधर कभी उड़े कभी उधर
मच्छर को आना था कमरे मे
पर प्लग मे लगी थी मशीन
फिर भी मच्छरों को कहा
जाऊँगा मैं फिर भी
थोड़ी देर मे मशीन फैल हो जाएगी
ये सोचकर मच्छर उड़ान भरने लगा
उसे कहा गया बेटे रुक जा तुम्हारे लिए रिश्ता आया है
मच्छर खुश हुआ पर सोचने लगा जाऊँ या नहीं
पिता ने आकर रहने दे बेटा मत जा हम कम मे गुजारा कर लेंगे मशीन से हमारे कई मच्छर मारे गए तू मत जा
बहुत समझाने पर मच्छर रुक गया
सबने राहत की साँस ली
एक मच्छर का घर बच गया