...

15 Reads

दुनियां से छुपकर हम
पहली बार मिले,
मिलकर मानों दो
दिलों के गुल खिले,
अब तो हर रोज उनसे
मुलाकात की ख्वाहिश है..,
आंखों में सिर्फ उनकी तस्वीर छाई है..
मुलाकात हुई उनसे कुछ
यूं सहमी हुई निगाहों से,
ना मैने कुछ कहा ना
उन्होंने उफ्फ की..,
आंखों में चमक आ गई
जब हम मिले पहली बार,
दिल में बस गया चेहरा
हमको हो गया उनसे प्यार
हमने पहली बार देखा उनको...,
तो लगा जिंदगी से हुई मुलाकात,
आंखों ने बयां कर दिया सब कुछ,
लबों से कुछ भी नहीं हुई बात...!
✨✨❣️✨✨❣️✨✨❣️