...

10 Reads

कितने दिनों बाद मिट्टी की महक आयी हैं
बारिश की बूंदो के संग, मौसम का संदेसा लायी हैं, कितने दिनों बाद बचपन की याद आयी हैं, बारिश की बूंदो के संग मिलकर मिट्टी की सौंधी सौंधी खुशबू आयी हैं, बारिश की पहली बुँदे मिट्टी के संग सब के जीने की आस बन आयी हैं..... हवा कैसे तूफान से पहले आ कर एक संदेसा लायी हैं एक छलक ही सही अपना हाल सुना,आयी हैं कैसे मिट्टी और तेज बारिश का अंश बन आने वाले मौसम का संदेसा लायी हैं.....😊😊