![...](https://api.writco.in/assets/images/post/user/quote/10862401281042181011.webp)
6 Reads
तेरे इंतजार में मेरा निखरना रोज़ का
जीने की ख्वाहिश में, मरना रोज़ का
तेरी यादों से मेरा धड़क रहा है दिल
तेरी गली से है मेरा गुजरना रोज़ का
कैसे मान लूं भला, मैं बेवफा उसको
इसी बात पे दिल से, लड़ना रोज का
कैसे गुजरेगी जिंदगी तेरे बगैर जोकर
बस यही सोचकर मेरा डरना रोज़ का
🤡
#WritcoQuote #Love&love #Love&love💞