...

8 Reads

एक- दूजे से जुदा होकर कहा कोई प्रेमी ख़ुश रह पाया
है, दिल में दर्द-ए-याद लिए कौन सुकून से रह पाया है!

जिसने भी की है पाक़ मोहब्बत इस बेरहम जहान में,
उनको जुदा होने से आख़िर कौन यहाँ रोक पाया है!

टूट जाते है कितने ही दिल मिट्टी के खिलौने की तरह,
आख़िर इश्क़ में हुईं ख़ता कौन इंसान बच पाया है!

आँसू का मोल कोई नहीं समझता यहाँ तड़प जाती है,
रूह पर इश्क़ को ये समाज़ कहा अपना पाया है!

दुनियाँ की रिवाजो को तोड़ इश्क़ कहा मुक़्क़मल हो
पाया है,कौन फ़कीर का झोली खुशियों से भर पाया है!

#WritcoQuote #trending #instagram #love #writco #writcoapp #lifestyle