12 Reads
कभी नहीं था सोचा कि फिर ऐसा वक्त आऐगा,
निर्भया की तरहं फिर किसी बेटी को नोचा जाऐगा।
फिर तमाशबीन बनकर शासन-प्रशासन देखेगा,
फिर कोई किसी के शव पर राजनिती की रोटियां सेकेगा।
फिर से वही देरी होगी मुजरिमों को सजा देने में,
फिर से कोई बाप बेबस होकर न्यायाल्य के चक्कर लगाऐगा।
औरत को जहाँ भगवान का दर्जा मिला है कई रूपों में,
क्या उस देश में भी कभी बेटियों को सुरक्षित माहौल और तत्क्षण इंसाफ मिल पाऐगा।
#kolkatarapecase #indianjudiciaryfailure #voiceforjustice #voiceformoumitadebnath #trainee #rapevictim #rapefreeindia #instantjustice #rapeist_hang_till_death #fyp