...

5 Reads

// #तुम_निर्मल_तरनी //

तुम ह्रदय अतल बहते हो निर्मल तरनी से अविरल,
मोरी नांव के खेवनहार तुम बिन जीवन असफल;
प्रेम लहर पतवार से खे नांव जीवन करो सफ़ल,
बूंद - बूंद मधुर- मृदुल मिलन जीवन खिलें कमल।

अवनि अंबर सा होगा अद्भुत-सुंदर-रमणीय संगम,
डाल डाल पर कुसुमित पुलकित होंगे सुंदर सुमन;
पंछी गाएंगे मधुर गीत पवन पावणी करेगी सरगम,
स्नेह-प्रेम निर्मल झरने झरेंगे पिघल जाएगा अहम।



(Pic Source- Pinterest)