...

4 Reads

#shadow #shadowquotes

धड़कने तेरी क्यों बड़ जाती है
परेशानियां जब तेरी अड़ जाती है
क्यो सांसे तेरी चलती जोर से है
मुश्कीले जब तेरी राह में टांग अड़ाती है

तेरा तो मुकद्दर ही कठिनाइयों से भरा है
फिर क्यों तू घबराता है ए मुसाफिर
आगाज तो कर जंग का फिर देख क्या क्या होता है
जिन मुश्किलों से आज घबरा रहा है
देख उनका क्या अंजाम होता है