...

9 Reads

निमिषा कार मे आकर बैठी और कहा रोहन के घर ले चलो
कार स्टार्ट हुई स्टेयरिंग घूमने लगे
और स्लो म्यूजिक भी शुरू हो गया
निमिषा को ऐसा लगने लगा वो घर मे ही बैठी है
अचानक बारिश होने लगी पर जादुई कार ने उसके लिए पहले ही व्यवस्था कर रखी थीं
जादुई कार ने कांच बंद कर दिए और वाइपर शुरू कर दिए
निमिषा सोचने लगी बहुत एडवांस कार है
15 मिनट मे कार रोहन के घर के बाहर खड़ी थीं
मिनिषा ने घंटी बजायी रोहन ने दरवाज़ा खोला और आश्चर्य करा इतनी बारिश मे तुम कैसे आयी
पहले मुझे घर मै तो आने को कहो निमिषा ने कहा
ओह सॉरी सॉरी रोहन ने निमिषा को बुलाया घर मे और उसके लिए कॉफी बनाई
तुमने क्यों तकलीफ उठाई निमिषा ने पूछा
इसमे तकलीफ की क्या बात है ? रोहन ने जवाब दिया
बारिश बंद नहीं हो रही थीं जादुई कार को निमिषा ने छोटे होने को कहा कहीं वो बीमार ना हो जाए
जादुई कार छोटी हो गयी और धीरे से निमिषा के पर्स मे आ गयी
निमिषा और रोहन दोनों ने कॉफी पी
कॉफी बहुत ही अच्छी बनी थीं
बारिश अब भी अनवरत हो रही थीं
निमिषा ने कहा मुझे चलना चाहिए
बाहर ध्यान से देखो कितनी तेज बारिश है कैसे जाओगी
निमिषा ने जादुई कार को कहा अदृश्य कार बन जाओ बड़ी होकर
कार ने वैसा ही करा
रोहन देखता ही रह गया
दोनों एक दूसरे के गले लगे और निमिषा अदृश्य कार मे बैठ गयी
कार दौड़े जा रही थीं और जहा ज्यादा पानी होता वहा बोट बन जाती
आधे घण्टे मे कार निमिषा को घर लेकर आ गयी
निमिषा ने कहा आज तुम ऐसे मौसम मे भी घर पर लेकर आ गयी तुम वाकई स्पेशल हो
कार खुश होकर बोली मुझे जो कमांड मिलता है उस हिसाब से काम करती हूं तुम बहुत अच्छी तरह कमांड देती हो
कार और निमिषा दोनों मुस्कुराने लगे ।


समाप्त
30/8/2024
5:05 शाम