10 Reads
प्रेम की छुअन प्रेमियों को अमर कर देती है !
अधर और नितंब चूमने वाले दौर में यदि कोई पाँव की उँगलियाँ चूमे तो भला उस प्रेम की गहराई का पता दुनिया का कौन सा यंत्र लगा सकता है?
इस प्रेम की यही तो जीत है कि मात्र एक स्पर्श को देखकर आप प्रेमियों का पता लगा सकते हो,
प्रेम तब तक इस दुनिया में अपनी जड़ें मज़बूती से जमाये रहेगा जब तक किसी विवेक के हिस्से कोई श्रीजना आती रहेगी,
इस एक पवित्र स्पर्श और निःस्वार्थ छुअन को एक तस्वीर में देखकर यदि आप पहचान सकते तो यह प्रेम अमर हो चुका है।❤️✨🥀