...

4 Reads

हां , माना कि अब
तुम्हें मुझसे प्यार नहीं ,
मेरी कही बातों पर
अब ऐतबार नहीं ,
माना कि फोन से
मेरी तस्वीर मिटा दोगे तुम ,
ये भी माना कि फोन से
मेरा नंबर मिटा दोगे तुम ,
मगर एक सवाल दिल
पूछता है बार बार...
क्या मेरे साथ बिताए हुए
पल और यादें जिंदगी भर
मिटा पाओगे ??

#WritcoQuote #writco #Love&love #Love&love💞