...

7 Reads

पहले तो सिर्फ मंदिर ही जाया करता था
अब मस्जिद भी जाने लगा हूँ!!
तुझे देख हिजाब में
नवाज़ तक अदा करने लगा हूँ!!
ये इश्क़ न जाने क्या क्या करवाएगा मुझसे!!
पहले तो सिर्फ राम-राम कहता था!!
अब अस्सलाम वालेकुम भी कहने लगा हूँ!!
तुझे देखने के लिए
मस्जिद के बाहर
भिखारियों के पास खड़ा होता हूँ!!
की तेरे आँखों के साथ साथ
तेरे चेहरे का भी दीदार हो जाए!!
दुआ हैं तेरे और मेरे रब से
तुझे भी मुझसे प्यार हो जाए!!
और एक ही घर में
मंदिर मस्जिद भी एक साथ-साथ हो जाए!!
Sonu messi