...

141 Reads

इतिहास बहुत कुछ कहता है, और यह आवश्यक है कि हम इतिहास से सबक लें।

मैं यहां शतरंज के खेल को जीवन की दौड़ से जोड़कर देख रहा हूं। ज़िन्दगी में न जाने कितनी दफा आप स्वयं को जीतने की स्थिति में पाएंगे, किन्तु फैसला आने तक एकाएक आपकी जीत, हार में तब्दील हो जाती है।

कई दफा सब कुछ नियंत्रण में होते हुए भी, इंसान हार जाता है। सावधानी इस बात पर बरतें कि जिस प्रकार शतरंज में अपने प्रतिद्वंदी को जाल में फांसने के लिए राह खुली छोड़ दी जाती है, उसी प्रकार जीवन में आपका प्रतिद्वंदी बाहें खोलकर आपको अपने जाल में फांसने के लिए तैयार खड़ा हो सकता है।

#WritcoQuote #writco #writcoapp #inkofveracity #Life&Life #lifelesson #Shayari #twoliner #chess #truth