...

3 Reads

मृत्युभोज 💀🔥🌼 > एक मार्मिक कुप्रथा



मुझे वह विचार आता है की ये मृत्यु भोज आख़िर क्यों होती है और अगर ये प्रथा है तो यह कुप्रथा भी हो सकती है, जो निर्धन साथ ही अपनी परिजन की मृत्यु पर भोज का आयोजन कैसे कर सकतें हैं यह हैरान कर देने वाली सामाजिक परिघटना है जो मुझे अजीब लगती हैं किसी की मृत्यु किसी की खुशी और हर्ष भोज का रूप कैसे ले सकती है भला।

हां यह मैं समझ सकता हूं की श्राद्ध क्रम में कुछ ब्राम्हणों और निर्धनों को भोजन कराने का नियम हो है परंतु पूरे गांव को यह मृत्यु भोज हर्ष भोज का रूप ले चुका है और अब तो यह हर्ष नृत्य आयोजन का रूप ले चुका है जिसमें नृत्यांगनाओं द्वारा नृत्य किया जाता है अश्लील गीत का गायन वादन किया जाता है, भजन कीर्तन और कथा का आयोजन होता है लेकिन यह एक हर्ष का विषय नहीं हैं यह उनके मुक्ति भाव का विषय हो सकता है जो संतों द्वारा कथा के माध्यम से की जाती हैं।

अपना विचार आप जरूर साझा कर सकतें हैं टिप्पणी के माध्यम से 👇🏻
#life #lifeqoutes #death