...

6 Reads

अपने अंदर ही छुपा लिया सारे दर्द को उस पगले ने
कमबख्त ने बोलकर अपनी पगली को बताया भी नहीं

जिसके साथ सात फेरे लेने के सपने देखे थे उसने
आज उसकी शादी में पहुँचने के लिए वो नहाया भी नहीं

देखता रहा एक टक उसे आज वो शादी के जोड़े में
उस पगले को तो मुँह फेरकर रोना आया भी नहीं

दिल करे उसका कि रूक जाए ये शादी किसी तरह से भी
पर मजबूर इतना वो कि उससे एक कदम गया बढ़ाया भी नहीं

अपनी पगली की डोली देखकर रोया बहुत वो अपने अंदर
पर अपनी आखों में आंसुओं की बूंद को उसने दिखाया भी नहीं

Kavi Lavkush
@kavi_lavkush
@love_gupta2.0
#shaadi