...

24 Reads

प्रकृति आज कुछ इस मजाज मे हैं
बैठी हैं वो उन राहो को तक ते हुए
जिसमें मौसम बसंत बाहर के थे,
उसके गेशु जो आज खुले हुए, काले बादल
हैं, दिन -दोपहर मे आधी रात सी लगे
उसके तन के कपड़े फूल-पत्तों से सजे
आँखो से एक बूंद जो गीरे, बादल फटने लगे
कैसे अनमाँई सी बैठी कि दीन भी आधी रात सी लगे, करवट बदल कर बैठ गयी, तेज हवा चलने लगे , गेशु उसके काली घाटा बन उड़ने लगे , गेशु मे लगे मोती, पानी बन बरसने लगे .