4 Reads
सूज़ी सुबह उठी
सब कुछ बदला हुआ था
आंखे मसलते हुए
सूज़ी को कुछ बदला हुआ लगा
सूज़ी ने टीवी चलाकर तारीख जाननी चाही
न्यूज मे बताया गया
कल रात तक 2024 था अब 1900 कैसे आ गया
कहीं ये दुनिया पर कोई संकट तो नहीं
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था हुआ क्या
अब मोबाइल का समय जा चुका था
टीवी भी ब्लैक एंड व्हाइट हो चुका था
ये रहस्य लोगों के लिए अलग ही रहस्य बढ़ा रहा था
अगले भाग मे जारी
#PINTEREST
@Deep4318