...

9 views

एक दोस्त है, जो वक्त बेवक्त याद आ जाती है!!!
एक दोस्त है, जो वक्त बेवक्त याद आ जाती है,
एक तस्वीर है जिसे पलभर देख लूं, तो ना जानें कितनी यादें ताज़ा हो जाती है....
इतने किस्से है लड़ाई के, मौज-मस्ती के, अपनेपन के, कि वो मेरे ज़हन में कहीं ना कहीं से आ ही जाती है....
एक दोस्त है, जो वक्त बेवक्त याद आ जाती है,
झगड़े बहुत है उससे मेरे, फिर भी वो हल्का सा मुस्कुरा दें, तो नाराज़गी मानों फुर हो जाती है.....
एक दोस्त है, जो वक्त बेवक्त याद आ जाती है,
मैं मशरूफ होने पर भी ज़िक्र कर ही लेता हूँ उसका , और उसे रजत की फुर्सत में भी याद नहीं आती है..!😶
एक दोस्त है, जो वक्त बेवक्त याद आ जाती है..!!!
© Rajat