...

2 views

कर के दिखावों
किस्मत से अगर लड़ना चाहें तो,
लड़ते देखिएगा, तब सोचना मत।
जब लड़ते हैं, गिरना तो नियत है!
पर रुकना नहीं, कर के तो देखलो।

पर कुछ लोग जिंदगी लड़ते है,
विश्वास और नियत पार करके,
वो ऊचायियों को दम पर छूते है
वो किस्मत नहीं, बल्कि फैसला है।

ज़िंदगी की वो पल दुबारा नहीं मिलते,
जब निर्णय लेने की वक्त आएगा, तब
किस्मत के इंतजार में रहते लोग वहां
रुक जाते हैं, जिंदगी आगे बढ़ जाते हैं