...

10 views

वीरों को सलाम.. 🫡🫡✍️✍️ (नज्म)
जो खड़े सरहदे जमीं पर
उन्हें कहां आराम होगा
जिन्होंने दिलाई आजादी
उन्हें हरदम सलाम होगा


भर ले बारूद नसों में
तभी मुमकिन हेै ये बाजी
रख हौसला बुलन्द फिर
क्यों करता जल्दबाजी
शीश कटते रहेंगे समर में
जय हिन्द कलाम होगा
जिन्होंने......

कब करेगा कायरता को
अपनी बता दफन
जो लुट गई तेरे होते
गर आबरू ए वतन
फिर कैसी है देश भक्ति
वतन जो गुलाम होगा
जिन्होंने......

बेमौत ही मारा जाये
गर...