...

6 views

Tumhe sach mai pyar hai kya?
उसने कहा की एतबार करो,
दिलों के साथ नहीं खेलता मैं,
यह धंधा नहीं है हमारा ।

मैंने कहा उसने भी यही कहा था,उसने फिर कहा
कहा होगा उसने लेकिन किया तो नहीं ना,
मुझे हमसफर चाहिए हमबिस्तर तो मैं बनाता नहीं,

मैंने कहा चलो यकीन कर भी लूं,
तुम्हारा लेकिन बाद का क्या जब,
तुम यह ना कह दो तुम अपने मन की मर्जी हो,

उसने कहा मर्जी से वाकिफ हूं तुम्हारी,
और मैं खुद की मनमर्जी से भी वाकिफ हूं,
तो संभाल लूंगा तुम्हें।
© sttd1