...

31 views

ख्वाब मेरे मुझे सोने नहीं देते...
ख्वाब मेरे मुझे सोने नहीं देते
मेरी आँखों में मेरे साथ जागते रहते हैं फरेबी दुनियां में हकीकत का सामना मुझसे कराते हैं
मुझे मुझसे ही रूबरू करा मेरी पहचान बताते रहते हैं
कुछ तो बात है, जो मेरे ख्वाब मुझको समझाते रहते हैं
शायद इसलिए ही...
ख्वाब मेरे मुझे सोने नहीं देते

सबको अपना पल मे मान लेती हूँ मैं
कर भरोसा अपनों पर ही नहीं गैरों का भी साथ देती हूँ मैं
पर ख्वाब मे उनकी हकीकत
पहचान लेती हूँ मैं
उनके धोखे को भी भाप लेती हूँ मैं
पर डरती हूँ खोने से उनको
जान के सच्चाई रोने लगती हूँ मैं
जानते हैं आंसू...