...

31 views

ख्वाब मेरे मुझे सोने नहीं देते...
ख्वाब मेरे मुझे सोने नहीं देते
मेरी आँखों में मेरे साथ जागते रहते हैं फरेबी दुनियां में हकीकत का सामना मुझसे कराते हैं
मुझे मुझसे ही रूबरू करा मेरी पहचान बताते रहते हैं
कुछ तो बात है, जो मेरे ख्वाब मुझको समझाते रहते हैं
शायद इसलिए ही...
ख्वाब मेरे मुझे सोने नहीं देते

सबको अपना पल मे मान लेती हूँ मैं
कर भरोसा अपनों पर ही नहीं गैरों का भी साथ देती हूँ मैं
पर ख्वाब मे उनकी हकीकत
पहचान लेती हूँ मैं
उनके धोखे को भी भाप लेती हूँ मैं
पर डरती हूँ खोने से उनको
जान के सच्चाई रोने लगती हूँ मैं
जानते हैं आंसू मेरे मेरी आंखे बंद होते सब भुला देती हूँ मैं
इसलिए ख्वाब मेरे मुझे सोने नहीं देते

मंजिल के रास्तो पर मुस्किले बड़ी हैं
हर राह पर चुनौतियां ख़डी हैं
तोड़ने को मुझको कुछ लोगों की लड़ियाँ लगी हैं
पर डट कर ख़डी हूँ मैं
सबसे हर पल लड़ी हूँ मैं
ज़िन्दगी की इस राह मे हार ना जाऊ
थक कर परेशानियों से बैठ ना जाऊ इसकी इज़ाज़त मेरे ख्वाब मुझे नहीं देते...... इसलिए
ख्वाब मेरे मुझे सोने नहीं देते

चारो तरफ देखा मैंने बस मतलब से भरे मतलबी लोगों को पाया मैंने
सब नज़रअंदाज़ कर सबसे हाथ मिलाया मैंने......
बस यही मात खाया मैंने
फिर भी ना मैं डरी
बेखौफ आगे बढ़ी
क्यूंकि अकेली नहीं थी मैं
मेरे साथ खुद ख़डी थी मैं
मेरे अंदर ही मेरे ख्वाबो मैं
अपने ही वज़ूद को देखती हूँ मैं
मेरे अंदर की आवाज़ ही मेरे ख्वाब हैं यही रोज़ रात मुझे मुझसे मिलाते हैं
इसलिए......
ख्वाब मेरे मुझे सोने नहीं देते....

कल्पना@कल्पू