I love my MoM (Happy Mothers Day)
तू रहे हमेशा खुश मां,
ये विनती मैंने ईश्वर से की है,
तेरी ममता की दरिया से मां,
मैंने अनंत घूंट ममता पी है,
मां तेरे दामन में रहकर,
कुछ पाने की नहीं इच्छा होती,
मां जब भी तू मेरे साथ रहे,
पर जाती सारी घड़ियां छोटी,
मैं खुश...
ये विनती मैंने ईश्वर से की है,
तेरी ममता की दरिया से मां,
मैंने अनंत घूंट ममता पी है,
मां तेरे दामन में रहकर,
कुछ पाने की नहीं इच्छा होती,
मां जब भी तू मेरे साथ रहे,
पर जाती सारी घड़ियां छोटी,
मैं खुश...