...

31 views

बाबासाहब और कृतघ्न समाज
@Pranil_Gamre
बाबा कैसे भूल गए वो लोग आज तुम्हारे उपकार 
बस हक मिलने तक करते हैं आपका स्वीकार

ना केवल दलितों का , तुमने सबका किया उद्धार 
आज आपकी ही बदौलत से खुश हे उनका परिवार 

सर उठाकर चलने लायक आपने बनाया जिंको 
शर्मनाक लगता हैं आज जय भीम कहने को उनको 

आपके दिए गए अधिकारों  से आज वो सुशिक्षित हो जाते हैं 
फिर भी आज समाज मैं आपके कृतज्ञ रेहेने से लज्जाते हैं 

बाबा तुमने सभी जाती धर्म के लिए पसीना बहाया 
फिर भी  केवल अनुसूचित जाति ने ही तुमको अपनाया

जाती ,धर्म मैं भेदभाव एवं महिलाओं को निकृष्ट रखने वाला मनुस्मृती को जलाया 
तुम्हारी कृपा से आज महिलाओं को समाज मैं समान स्थान मिल पाया 

ढंग के कपडे नहीं थे शरीर पर तूने उनको सूट बूट पेहेना दिया 
मटकी थी गले मैं जिनके उन्हें हीरे मोती पेहेनने लायक बना दिया 

बाबा आपने ही समाज मैं समानता का बीज बोया 
महिला हो या हो अछृत  सभी ने यहाँ सम्मान पाया 

आपने ना कभी पक्षपात किया ना कीसीको ठुकराया 
जातीवादी मणूवादियो को अपने बहुत खूब रूलाया

अछूत हो या हो कोई पिछड़ा वर्ग आपने सबको हक दिलाया
सहना छोड़कर आपने सभी को  प्रतिकार करना सीखाया
#greatman #peoplesman #great #lenient #kindness #personality
© Pranil_Gamre