...

5 views

सही दिशा
रियासतों का युग गया
ये सियासतों का युग है
रियासतों की विरासत
षड्यंत्रों का बोलबाला
लोकतंत्र की सियासत
जनता का शासन आला

सियासत संभालने को
संघर्ष, शहादत को झेला
कांग्रेश और जनसंघ से
निकल निकल कर आए
कितने दलों का मेला
आज भी वही काम है

जनता के वही मसले हैं
समस्याएं भी तमाम हैं
समझ नहीं आता राजनीति में
धर्म का क्या काम है?
धर्म भक्ति का मार्ग है
भक्ति मुक्ति की युक्ति

जान लेना किसी की
यह नहीं है कोई भक्ति
दया, क्षमा, परोपकार
धर्म सिखाता संस्कार
राजनीति है एक शक्ति
सिंहासन पाने की युक्ति

राजनीति जब जिद्द पर आए
जाने क्या क्या वो गुल खिलाए
जनता को प्रलोभन देकर
नेता नित नये सब्जबाग दिखाए
सब समस्याओं को भूल कर
सांप्रदायिकता का जहर फैलाए

जनता को अब जागना होगा
अवसर वादियों को भागना होगा
हर शाख पर बैठा है उल्लू
अब नहीं बनना होगा लल्लू
यही वक्त है संभल जाने का
देश को सही दिशा में लाने का

© PJ Singh