...

96 views

गलत को गलत क्या बता दिया
गलत को गलत क्या बता दिया,
नजरों से सबकी उतर गए है हम।

सत्य का हमने पक्ष क्या ले लिया,
झूठ के समर्थकों से हार गए हम।

कल तक थे जो गहरे रिश्ते नाते,
बेजान हो गए है आज वो सारे।

जिन पे अपना सबकुछ लुटाया,
पीठ दिखा रहे आज वो सहारे।

जो साथ थे वो भी हो गए किनारे,
सच बोलने से...