...

25 views

जिंदगी और सफलता
सिर्फ एक ही जिंदगी है हमारे पास उसे किस किस के नाम करे,
समझ नहीं आता कि तन्हा रहे या लोगो के बीच मरे,
हमारे अपने जिंदगी पर अधिकार जमाते है,
तो गैर भी थोड़ा हिस्सा मांगना चाहते है,
अपनी जिंदगी हमने लोगो में बांट दी थी,
आधी अभी बाकी है आधी पहले काट दी थी,
हम नहीं समझ पाए थे जिदंगी के मायने,
इसलिए रोते रहते थे...